सीतामढ़ी, फरवरी 26 -- सीतामढ़ी। नगर के रिंग बांध स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती की उत्तर बिहार प्रांत इकाई लोक शिक्षा समिति ,बिहार के तत्वावधान में मंगलवार को चार दिवसीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि बगहीधाम के महंत डॉ शुकदेव महाराज, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम एवं सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य अनोज कुमार अकेला द्वारा किया गया। लोक शिक्षा समिति, बिहार के सचिव रामलाल सिंह ने कहा कि विद्या भारती से समाज व सरकार की महती अपेक्षा एवं आशा है। हम सब को अपेक्षानुरूप खरा उतरना है। इस चार दिवसीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का उद्देश्य विगत सत्र का सिंहावलोकन एवं आगामी सत्र के विकासोन्मुख कार्य योजना पर चिंतन...