कौशाम्बी, मार्च 12 -- प्रयागराज से कानपुर जा रही रोडवेज बस में सोमवार रात साढ़े दस बजे के लगभग सैनी चौराहा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में शिवनंदन पुत्र बहती ग्राम सैदपुर पचमढई और सलोनी पुत्री लाल सिंह निवासी हरदोई घायल हो गए। ट्रक छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद सैनी पुलिस ट्रक और बस को थाने ले गई। दोनों को ज्यादा चोट नहीं आई थी। इन्हें सहित सभी यात्रियों को दूसरी बस से गंतव्य को रवाना किया गया। पुलिस दुर्घटना के आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...