हाथरस, अक्टूबर 3 -- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 156 वीं जयन्ती तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के 121वें जन्म दिवस के अवसर पर गुरुवार सुबह नौ बजे कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर जिलाधिकारी चैम्बर के सामने जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी सहित उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के छवि चित्रों पर फूल माला चढाकर एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया और ''रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम'' भजन को गुनगुनाकर राष्ट्रनायकों को याद किया। जिलाधिकारी ने दोनो महापुरूषो को नमन करते हुये कहा कि यदि हम अपने पर्वों और महान विभूतियों के विचारों पर चिंतन करें तो निष्कर्ष यही निकलता है कि असत्य पर सत्य की ही विजय हो...