मोतिहारी, अप्रैल 9 -- मोतिहारी,निप्र। शहर के डॉ श्री कृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय में आईक्यूएसी की बैठक प्राचार्य डॉ.प्रो. पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्य रूप से आईक्यूएसी के कार्यों की समीक्षा की गई। ' मोरल ट्रेनिंग' प्रोग्राम चलायेंगे महिला कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाएं: बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि हमारे महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं आसपास के स्कूल-कॉलेजों में जा कर साप्ताहिक ' मोरल ट्रेनिंग' प्रोग्राम कराएंगे। वहीं प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑनलाइन क्लास कराने का भी निर्णय लिया गया है। छात्राओं के लिए साप्ताहिक योग कार्यक्रम होगा आयोजित: प्राचार्य ने बताया कि स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता...