गया, अक्टूबर 13 -- पर्यटन सत्र की शुरुआत के साथ ही भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली बोधगया में विदेशी पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आवाजाही बढ़ गयी है। सोमवार को थाईलैंड और मंगोलिया से आए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने महाबोधि मंदिर भगवान बुद्ध को नमन किया और विशेष पूजा-अर्चना की। महाबोधि मंदिर के स्वर्ण शिखर की सफाई और रखरखाव कार्य का शुभारंभ हुआ। बीटीएमसी की सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी ने बताया कि थाईलैंड गोल्डन एस्पायर कमेटी की विशेषज्ञ टीम ने स्वर्ण शिखर पर लगी धूल और आर्द्रता की परतों की बारीकी से सफाई के लिए मचाननुमा लोहे की सीढ़ी (स्कैफोल्डिंग) निर्माण शुरू किया है। विशेष पूजा के बाद तकनीकी रूप से यह सफाई अभियान शुरू हुआ जो 27 नवंबर तक चलेगा। इधर, बोधगया में वियतनाम, थाईलैंड, मंगोलिया, श्रीलंका, म्यांमार सहित कई बौद्ध देशों से प्रतिदिन बड़ी संख्य...