गया, मई 24 -- 'मशाल कार्यक्रम के तहत जिले भर की खेल प्रतिभा की खोज करने का अभियान शुरू कर दिया गया है। पहली कड़ी में जिले के सभी स्कूलों (सीआरसी लेवल) में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। 22 मई से जिले के 355 सीआरसी लेवल के सरकारी विद्यालयों में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में 14 से 16 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। फुटबॉल, क्रिकेट बॉल थ्रू, वॉलीबॉल,दौड़ और साइकलिंग की प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मुख्य रूप से लगे रहे। चयनिय बच्चे संकुल स्तर, प्रखंड स्तर के बाद जिला स्तर पर प्रतियोगिता हिस्सा लेंगे। जिला स्तर पर चयनीय होने के बाद राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। डीईओ डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और ...