नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना ने सोमवार को कहा कि 'भारत और नेपाल सिर्फ पड़ोसी देश नहीं हैं बल्कि हमारा संबंध इतिहास और सभ्यतागत मूल्यों में अंकित है। उन्होंने कहा कि पवित्र हिमालय से लेकर गौतम बुद्ध की आध्यात्मिक विरासत तक, हमारे संबंध सीमाओं से परे हैं और समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं। सीजेआई खन्ना ने भारत और नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के बीच न्यायिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के मौके पर अपने ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों बीच ये संबंध न केवल हमारी परंपराओं में बल्कि हमारे लोकतंत्रों को आधार देने वाली संस्थाओं में भी दिखाई देते हैं। सीजेआई खन्ना ने कहा कि इन संस्थाओं में न्यायपालिका का स्थान पवित्र है। यह संविधान की रक्षा करती है, का...