गया, नवम्बर 1 -- महाबोधि मंदिर परिसर में शनिवार को महाकठिन चीवर दान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें थाईलैंड, वियतनाम, श्रीलंका, म्यांमार सहित विभिन्न देशों से आए हजारों बौद्ध भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे सामूहिक सूत्तपाठ और पंचशील व्रत ग्रहण कराया गया। बोधिवृक्ष के नीचे एक हजार बौद्ध भिक्षुओं को कठोर साधना का प्रतीक कठिन चीवर प्रदान किया गया। बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) द्वारा आयोजित समारोह के मुख्य दानदाता थाईलैंड के उप संघराजा सोमदेत प्रधीराणाणमुनी और उनके कई शिष्य रहे। पूजा के दौरान थाईलैंड एयर एशिया के चेयरमैन टस्सापौ बिजलेवेल्ड ने मोमबत्ती व धूप जलाकर थाई रानी मां की तस्वीर के समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित की। अगस्त 2023 से अगस्त...