हापुड़, जून 2 -- ब्रजघाट, संवाददाता। गड्ढों की मरम्मत के कार्य में पत्थर डालकर लौट रहा डंपर और नियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ता हुआ दोनों पुलों की साइड में अटक गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी घटना बाल बाल टलने के साथ ही काफी देर तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहा। अति व्यस्ततम दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृजघाट गंगा पुल में चल रहे पिचिंग कार्य में इस्तेमाल होने वाला पत्थर डालकर वापस आ रहा एक डंपर अनियंत्रित होकर सोमवार की दोपहर को पुल की रेलिंग को तोड़ता हुआ बीचों बीच फंस गया। उक्त डंपर दोनों पुलों के बीच में अटक कर झूले की तरह लटक गया। जिसके बाद पुल में जाम लगना प्रारंभ हो गया। तत्काल सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने कड़ी मशक्कत करते हुए वाहनों के आवागमन को सुचारू कराते हुए जाम को खुलवा दिय...