नोएडा, दिसम्बर 3 -- नोएडा, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने बिजली मीटर लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से पौने चार लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने गूगल से बिजली कंपनी का नंबर सर्च किया था। जालसाज ने खुद को कंपनीकर्मी होने का दावा करके पीड़ित से बैंक खाते की जानकारी ले ली थी। पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कुलेसरा गांव निवासी ब्रिजेश ने पुलिस को बताया कि वह ज्योतिष का काम करते हैं। पिछले दिनों वह अपने घर पर नया बिजली मीटर लगवाने के लिए ऑनलाइन नंबर खोज रहे थे। 27 नवंबर को जालसाज ने खुद को बिजलीकर्मी बनकर उन्हें फोन कॉल की। इसके लिए ऑनलाइन ही पंजीकरण शुल्क 13 रुपये जमा कराने के लिए कहा। पीड़ित ने बातों में आकर भुगतान करने के दौरान बैंक खाते की जानकारी दे दी। उसके बाद ठगों ने संपर्क बंद कर लिया। अगले दिन ब्रि...