चक्रधरपुर, जुलाई 9 -- चक्रधरपुर। सारंडा जंगल में आईइडी ब्लास्ट में घायल हुए हाथी (गरुड़) की इलाज के दौरान मौत होने से बंडामुंडा के समाजसेवी और स्थानीय लोगो ने सोमवार को बी सेक्टर स्थित अंबेडकर मैदान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में शामिल लोगों ने मोमबत्ती जलाकर मृत हाथी की आत्मा की शांति लिए प्रार्थना की और गहरी संवेदना प्रकट की। उल्लेखनीय है कि सारंडा जंगल में बीते दिनों आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए हाथी (गरुड़) की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। श्रद्धांजलि सभा में बंडामुंडा फॉरेस्टर जदुनाथ शेट्टी, समाजसेवी आई.राजा रमेश, लीना नायडू, रमावती प्रसाद, भारती सिंह, जय सिंघा, चंदन तोरई, नीतीश मुखी, प्रमिला महतो, विनय आचार्य, आभास, राहुल, स्वस्तिक, सुनीता चक्रबर्ती, सूरज आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...