नोएडा, सितम्बर 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। पर्थला के डूब क्षेत्र में सोमवार रात करीब 12 बजे कार सवार तीन लोगों ने जेल से छूटे युवक की गाड़ी और उसके साथी के दफ्तर में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को कई राउंड फायरिंग होने की सूचना दी। पुलिस टीम के पहुंचने के पहले ही आरोपी फरार भाग गए। हालांकि, बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी ट्विंकल जैन के मुताबिक पर्थला निवासी विकल यादव और अंकित चौधरी 11 सितंबर को एक होटल में गए थे। वहां पर दोनों की किसी बात को लेकर कहासुनी और गाली गलौज हुई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट हुई। लोगों के एकत्र होने के बाद दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे को धमकी देकर चले गए। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो उसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने विकल के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगा...