सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री द्वारा कक्षा छह से 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित होने वाली ' परीक्षा पर चर्चा-2026' कार्यक्रम में सहभागिता को लेकर रजिस्ट्रेशन में सीतामढ़ी राज्य में पिछड़ता नजर आ रहा है। जिले को 1.93 लाख बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराने का टार्गेट दिया गया है, लेकिन अब तक की प्रगति अत्यंत धीमी रही है। राज्य स्तरीय रिपोर्ट के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सीतामढ़ी 38वें स्थान पर दर्ज है, जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार निर्धारित टार्गेट के विरुद्ध अब तक मात्र 1207 छात्रों तथा 128 शिक्षकों का रजिस्ट्रेश कराया जा सका है। सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि एक भी अभिभावक का पंजीयन नहीं हुआ है, जबकि कार्यक्रम में उनकी सहभागिता अनिवार्य बताई गई है।...