कानपुर, नवम्बर 8 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता प्रताप प्रेस स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जनमानस फाउंडेशन ने ''पत्रकारिता के पुरखे'' पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रताप के साथ ही भारतीय हिंदी पत्रकारिता के प्रमुख अखबारों के कृतित्व और उनके संपादकों के व्यक्तित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के निदेशक एवं पुस्तक के लेखक प्रखर श्रीवास्तव ने कहा कि 112 वर्ष पूर्व गणेश शंकर विद्यार्थी ने प्रताप प्रेस स्थापित की थी। यह इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इसके कई कारणों में से प्रमुख यह है कि आज़ादी के लिए कलम चलाने वाले कई क्रांतिवीरों ने इस पत्र में गुप्तनामों से लेख लिखे, शहीद-ए-आज़म भगत सिंह ने भी बलवंत नाम से प्रताप प्रेस में काम किया। अतिथि के रूप में मौजूद आज़ाद व भगत के साथी क्रांतिवीर गया प्रसाद के पुत्र क्रांति कटियार...