नोएडा, मई 20 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। कासना कोतवाली क्षेत्र के गांव की महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पति अतुल शर्मा समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी नौ दिसंबर 2020 को सेक्टर अल्फा-1 निवासी अतुल के साथ हुई थी। शादी में महिला के मायकेवालों ने करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। अरोप है कि ससुराल वाले महंगरह कार और पांच लाख रुपये अतिरिक्त मांग कर रहे थे। इसके लिए उसका उत्पीड़न किया जा रहा था। शराब पीकर उसके साथ मारपीट करते थे। जुलाई 2023 मे गर्भवती हुई तो ननद और सास ने उसे खाने में जहरीली दवा खिला दी। जिससे उसका गर्भपात हो गया। पीड़िता ने अपने ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि जब उसन...