गाज़ियाबाद, अप्रैल 6 -- - महफिल-ए-बारादरी में सजी शायरों, कवियों और गीतकारों की महफिल गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। नेहरू नगर स्थित सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में रविवार को महफिल-ए-बारादरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मशहूर शायरों ने अपने गीत-गजल सुनाकर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। वहीं कवियों ने कविता पाठ और दोहे सुनाए, जिन्हें दर्शकों ने भरपूर सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शायर वसीम नादिर ने की, जबकि मुख्य अतिथि शायरा पूनम मीरा रहीं। वही गीतकार जगदीश पंकज ने सम्माननीय अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में ईश्वर सिंह तेवतिया ने अपनी रचना शोक सभा के आयोजन में सबकुछ है बस शोक नहीं है। दौलत के भंडार भरे हैं, भावनाओं का कोश नहीं है सुनाकर आजकल के शोक आयोजनों में शामिल होने वाले लोगों पर व्यंग्य किया, जिसकी श्रोताओं ने भरपूर सराहना ...