हापुड़, मई 6 -- अरबो रुपये की करीब 14 सौ बीघा वक्फ भूमि को लेकर चल रही जांच की आंच कभी भी जिले में बड़ा खुलासा कर सकती है। गढ़मुक्तेश्वर में मुस्लिमों को वक्फ पर समझा रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हापुड़ में भी वक्फ की भूमि अगर बेची गई है तो वो भी कानून बनने के बाद वापस होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन रविवार की रात को करीब 10 बजे मुरादाबाद से दिल्ली वापस जा रहे थे। गढ़मुक्तेश्वर में दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित एक होटल पर रुक गए। जहां पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन गढ़ क्षेत्र में रहने वाले मुस्लिम लोगों को वक्फ कानून के बारे में बता रहे थे। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि काफिर किसी समुदाय या वर्ग को नहीं कहते बल्कि नास्तिक को बोला जाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मुस्लिम को क्या नहीं मिल रहा। आपको वक्फ के नाम पर डराया...