गया, अक्टूबर 9 -- मगध विश्वविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग में गुरुवार को आईक्यूएसी और इनर व्हील क्लब सनराइज गया के सहयोग से 'आपदाओं और आपातकालीन परिस्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य, पोषण के आपसी संबंध को समझाना व संकटपूर्ण परिस्थितियों में मानसिक संतुलन बनाए रखने के महत्वों को बताया गया। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. काव्या कया ने कहा कि आपदाएं बाहरी क्षति के साथ मानसिक रूप से भी व्यक्ति को प्रभावित करती है। तनाव, चिंता और अवसाद को अनदेखी करना खतरनाक हो सकता है। इसलिए समय पर सहायता लेना आवश्यक है। गृहविज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कठपुतली नाटिका के माध्यम से छात्राओं ने बताया कि संतुलित आहार कैसे मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है और सकारात्मक ऊ...