मुरादाबाद, मई 2 -- युवा जनरेशन भी सोने के आभूषण पहनने में पीछे नहीं है। सराफा बाजार में युवाओं की ओर से भी लगातार आभूषणों की मांग बढ़ रही है। लेकिन युवा जनरेशन पीला गोल्ड नहीं बल्कि रोज और व्हाइट गोल्ड ज्यादा पसंद कर रहे हैं। क्योंकि इन पैटर्न में नए और आकर्षक डिजाइन बाजार में उपलब्ध हैं और यह डिजाइन बाहरी देशों से प्रभावित हैं। समय के साथ-साथ सराफा बाजार में भी बदलाव आ रहा है। पीले गोल्ड की तो खरीदारी निरंतर हो ही रही है, इसी बीच व्हाइट और रोज गोल्ड भी बाजार में पकड़ बना रहा है। जैन जी जनरेशन व्हाइट और रोज गोल्ड के आभूषण को पसंद कर रही है। यह दिखने में पीले गोल्ड से बेहद अलग होता है। फैशनेबल ढंग से भी व्हाइट और रोज गोल्ड के आभूषण काफी पसंद किए जा रहे हैं। सराफा बाजार में भी बढ़ती मांग को देखते हुए अधिक पीस तैयार कराए जा रहे हैं। कोट 1- य...