गोपालगंज, अक्टूबर 23 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाई-दूज और गोधन कूटने का त्योहार गुरुवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। बहनों ने गोधन कूटकर भाइयों की दीर्घायु की कामना की। सुबह करीब सात बजे से ही शहर और गांव के विभिन्न मोहल्लों में 'जियहु ए मोरा भईया, जिय भइया लाख बरिस के पारंपरिक गीत गूंजने लगे। सुहागिन महिलाओं और बहनों ने अपने गली-मोहल्ले में सामूहिक रूप से गोधन पूजा की। परंपरा के अनुसार रेंगनी के कांटे जीभ में चुभोए गए, चंदन लगाकर बजरी, नारियल और मिठाई चढ़ाई गई। रुई में हल्दी और बेसन लगाकर रक्षा सूत्र के रूप में लंबी मालाएं तैयार कर गोधन पर अर्पित की गईं। बहनों ने गोधन कूटकर भाइयों की लंबी उम्र की मंगलकामना की। इसके बाद भाई को बजरी निगलने को कहा और मिठाई खिलाकर आरती उतारी। सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे की मांग में सिंदूर लगाकर अ...