गाज़ियाबाद, जनवरी 10 -- - हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कवि सम्मेलन में जुटे गजलकार, कवि और शायरों ने लूटी महफ़िल गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को राजनगर सेक्टर-नौ स्थित कुसुम गोयल डॉ. संतोष सरस्वती विद्या मंदिर में भव्य कवि सम्मेलन काव्यांजलि का आयोजन किया गया। इसमें गजलकार, साहित्यकार, कवि और शायरों ने अपनी रचनाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोटरी क्लब गाजियाबाद साउथ एंड द्वारा आयोजित सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय कुमार अग्रवाल ने किया। स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। क्लब अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने हिंदी का महत्व बताते हुए कहा कि जब तक हिंदी का विकास ना होगा तब तक देश का विकास संभव नहीं है। क्लब सचिव अलोक गोयल ने कवि रामधारी सिंह दिनकर कि कविता बैठो बिहारी की बिहार वाटिका में...