कौशाम्बी, मई 12 -- मंझनपुर, संवाददाता। कार्रवाई के डर से यमुना घाटों पर बालू परिवहन के लिए वाहनों के न पहुंचने से बालू पट्टाधारकों की नींद उड़ी है। दरअसल डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर खनिज व परिवहन विभाग की टीम ने बालू का ओवरलोड परिवहन करने वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की तो ट्रक संचालकों ने बालू घाटों से दूरी बना ली। संचालक कह रहे हैं कि ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुर्माने की रकम अदा करने बाद भी वाहनों को रिलीज कराने में दस दिन से अधिक समय लग जा रहा है। वहीं ट्रकों की संख्या में कमी से बालू के पट्टाधारक परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...