मोतिहारी, मार्च 2 -- अरेराज निसं। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ रामपुरवा अरेराज में शामिल होने के ये चौथे दिन श्रद्धालुओं के भीड उमड़ पड़ी। गोविंदगंज विधायक सुनिलमणि तिवारी,धार्मिक न्यास परिषद दिल्ली के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, डॉ संजीव शुक्ला राजेश कुमार मिश्रा ,आशीष कुमार निराला, विवेका पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चार केबीच दीप ज्योति प्रज्ज्वलित कर संध्याकालीन भजन संकीर्तन सह प्रवचन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। श्रीमद्भागवत के ज्ञान अमृत का पान कराते हुए मानस चिंतामणि आचार्य महेंद्र चतुर्वेदी ,अशोक विहार दिल्ली ने कहा कि कपिल ऋषि और देवहूति के गर्भ से जन्मे कपिलमुनि भारतवर्ष के लिए शाख्य शास्त्र की रचना कीहै। बताया कि गुरु के श्राप से राजसता धन-धन्य का विनाश हो जाता है। यज्ञ के संयोजक कमलापति त्रिपाठी ने आये हुएअतिथियों का स्वागत व मंच स...