गया, दिसम्बर 5 -- गया एयरपोर्ट से दिल्ली और कोलकाता के लिए संचालित इंडिगो की दोनों उड़ानें शुक्रवार को भी रद्द रही। लगातार दूसरे दिन भी फ्लाइट रद्द होने से देशी-विदेशी यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिकांश यात्री एयरपोर्ट पहुंच चुके थे, तभी उन्हें फ्लाइट रद्द होने की जानकारी दी गयी। यात्रियों का आरोप है कि एयरलाइंस रिफंड की प्रक्रिया तुरंत शुरू नहीं करती है। इससे मुश्किलें बढ़ जाती हैं। इंडिगो काउंटर पर तैनात एक महिला कर्मी ने बताया कि टिकट का रिफंड तीन से सात कार्यदिवस के अंदर यात्रियों के खाते में भेज दिया जाएगा। हैदराबाद से आए दंपती श्रीराम और नागलक्ष्मी ने कहा कि हमें अब अगले चार दिनों तक बोधगया में रुकना पड़ेगा। क्योंकि मेरा गया कोलकाता और आगे हैदराबाद का कनेक्टिंग फ्लाइट थी। हिमाचल के नवांग लामा ने बताया कि फ्लाइट रद...