हापुड़, मई 11 -- - ब्रजघाट, संवाददाता। मुक्तिधाम ब्रजघाट में आने वाले गंगा भक्तों को अब धार्मिक कार्यों के दौरान नाव चलाने वालों की मनमानी वसूली और अभद्रता से पीड़ित नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि इस समस्या के संज्ञान में आने पर उत्तराखंड की महिला ने अपने खर्चे पर निशुल्क नाव संचालन प्रारंभ करा दिया है। - हरिद्वार के उत्तराखंड में सम्मिलित होने के बाद प्रदेश शासन द्वारा सदियों से अपेक्षित मुक्तिधाम बृजघाट को हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने के लिए विशेष तवज्जोह दी जा रही है। जिसके तहत गंगा किनारे विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही डूबने की घटना को रोकने के लिए करीब ढाई करोड़ की लागत से जैटी बेरिकेडिंग लगवाई गई है। मल्टी स्टोरी पार्किंग, लेजर शो, अत्यधिक गेस्ट हाउस जैसे विभिन्न कार्य होने के बाद भी कुछ समस्याएं गंगानगर की शान में बट्टा लगाने का काम...