कौशाम्बी, मई 5 -- चायल, हिंदुस्तान संवाद। तहसील चायल के सिरियावां और बड़े गांव में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रयागराज में पुलिस उत्पीड़न और कौशाम्बी मार्ग भूमि अधिग्रहण में मुआवाजे को लेकर आगामी आठ अप्रैल को आक्रोश महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में किसानों से पहुंचने की अपील की गई। संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि इस सरकार में किसानों के प्रति पुलिस का उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा है। किसानों की भूमि को मामूली मुआवाजा देकर जबरन अधिग्रहित किया जा रहा है। प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशाम्बी बौद्ध स्थली फोरलैन मार्ग के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा किसानों को बहुत कम दिया गया है। बहुत से किसानों को अब तक मुआवाजा भी नहीं मिला है। जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी ने कहा कि मांग के बाद भी चायल तह...