कानपुर, जनवरी 10 -- विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अंतरराष्ट्रीय कवि एवं साहित्यकार डॉ ओम प्रकाश शुक्ला 'अमिय' को शनिवार को उनके निवास 'कविताई भवन' में सम्मानित किया। डॉ शुक्ला ने देश में ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी साहित्य का परचम लहराया है। उन्होंने नेपाल, मॉरीशस, इंडोनेशिया, थाईलैंड, कंबोडिया जैसे देशों में हिंदी का परचम फहराया है। उनकी रचनाएं 'उद्धव चुपाए रहौ', 'बड़ा मजा आई' और 'हमहू मॉरीशस पहुंचे जाए' बहुत प्रसिद्ध हैं। इस अवसर पर भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ दिवाकर मिश्र, रामनरेश चौहान, ज्ञानेंद्र मिश्र, किंजल्क कुमार त्रिवेदी, उत्कर्ष मिश्रा, प्रत्यूष शुक्ला, सुधीर शुक्ल, लक्ष्मी नारायण मिश्रा और सुषमा मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...