संभल, अगस्त 24 -- शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्याभारती के तत्वावधान रविवार को विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्चन कर रोटेरियन पायल गुप्ता, गीता वार्ष्णेय, हिमांशी गुप्ता, संभाग निरीक्षक शिशु शिक्षा समिति, महिपाल प्रबंध, प्रधानाचार्य वीरपाल सिंह एवं क्रीडा प्रभारी सुरेश चंद्र जी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। प्रतियोगिता में संभल एवं अमरोहा जिले के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्पर्धाओं जैसे दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, बाधा दौड़, रिले दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक,खो-खो, कुश्ती, कब्बड्डी शतरंज, बैडमिंटन आदि में प्रतिभाग किया। प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त...