कानपुर, नवम्बर 20 -- जमाअत ए इस्लामी हिंद शुक्रवार से 30 नवंबर तक शहर में ''आदर्श पड़ोसी, आदर्श समाज'' अभियान चलाएगी। इस दौरान शहर में लोगों को पड़ोसी के अधिकार बताए जाएंगे। इसका उद्देश्य पड़ोसियों के प्रति अच्छे व्यवहार के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए टीमें बनाई गई हैं। जमाअत के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद नईम, जिला अध्यक्ष मोहम्मद आलम, मोहम्मद अशफाक ने चमनगंज स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली बम विस्फोट की घटना की निंदा की। कहा, यह काम गैर इस्लामी है। अपने केंद्रीय नेतृत्व को सलाह देंगे कि वे देश भर में ऐसे अभियान की योजना बनाएं जिसमें घरों के अंदर बेटे-बेटियों को ऐसे लोगों के जाल में फंसने से बचाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...