बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- पहासू-छतारी मार्ग पर अलीपुर गांव के पास हुए हादसे में ट्राई-साइकिल सवार दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार सुबह पहासू छतारी मार्ग पर अलीपुर पेट्रोलपंप के पास दिव्यांग व्यक्ति की ट्राई साइकिल( बैटरी बाइक) को सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन व्यक्ति को सड़क पर तड़पता हुआ छोड़ कर चला गया। रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों ने घायल को सड़क से किनारे उठाकर पुलिस को सूचना दी तथा अस्पताल ले गए। उपचार के दौरान दिव्यांग व्यक्ति की मौत हो गई।घायल व्यक्ति से मिले आधार कार्ड से मृत की पहचान अलीगढ़ निवासी रिंकू सैनी(40) के रूप में हुई। पुलिस से शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...