नोएडा, दिसम्बर 24 -- बिसाहड़ा कांड ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। अखलाक हत्याकांड के मामले में सरकार की केस वापसी की अर्जी खारिज होने के बाद अखलाक के भाई जान मोहम्मद का बयान सामने आया है। जान मोहम्मद ने बुधवार को न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न्याय की उम्मीद जगी है। बिसाहड़ा में 28 सितंबर 2015 को हुए चर्चित अखलाक हत्याकांड मामले में प्रदेश सरकार ने केस वापसी को लेकर जिला न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी। अदालत ने अर्जी को आधारहीन मानते हुए मंगलवार को निरस्त कर दिया। इस मामले में अखलाक के भाई जान मोहम्मद ने कहा कि जब यह अर्जी दी गई तो हमें झटका लगा था। हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि केस खत्म हो सकता है। सरकार की अर्जी निरस्त करने वाले न्यायाधीश के हम शुक्रगुजार हैं। हम मेहनत मजदूरी करने वाले लोग हैं। शुरुआत से हमारा न्यायपालिका ...