नई दिल्ली, जून 8 -- बकरीद के मौके पर मध्य प्रदेश की प्रदेश कांग्रेस महिला कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में नूरी खान कह रही हैं कि बकरे की बलि ईद से ज्यादा होली पर की जाती है,और इस दिन 600 प्रतिशत बकरे के काटने की बढ़ोतरी हो जाती है। उन्होंने देश भर के कई मंदिरों का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया है कि हिंदू मंदिर में मान्यताओं के अनुसार बकरे की बलि चढ़ाई जाती है। दूसरे वायरल वीडियो में नूरी खान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से शिप्रा नदी शुद्धिकरण को लेकर 3 सवाल पूछ रही हैं हुए कह रही है, कि क्या शिप्रा का पानी आचमन योग्य है, जिसमें 16 नालो का पानी मिल रहा है? मध्य प्रदेश प्रदेश कांग्रेस की महिला कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान के 2 वीडियो सोशल मीडिया फेसबुक पर डाली पोस्ट के बाद विवाद ख...