कानपुर, दिसम्बर 4 -- बिलाबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल, कैंटोनमेंट में गुरुवार को नाटक ''होमकमिंग ए हेरिटेज जर्नी'' का मंचन किया गया। इस नाटक में विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक जड़ों से पुनः जुड़ने की भावनात्मक यात्रा को प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता, संवेदनशीलता और गहन अध्ययन के साथ इस नाटक को तैयार किया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक जागरूकता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना था। स्कूल संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रीति अग्रवाल ने बच्चों के अभिनय को सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...