अल्मोड़ा, अप्रैल 11 -- विवेकानंद पुरी वार्ड के लोगों ने शुक्रवार को मेयर को ज्ञापन सौंपा। वार्ड से लगे जनार्दन आईटीआई के सौ साल पुराने ऐतिहासिक भवन को हैरिटेज भवन के रूप में विकसित करने की मांग की। कहा कि इस ऐतिहासिक भवन में स्वामी विवेकानंद भी कई बार रहे थे। यहां पार्षद कमला किरौला, विनय किरौला, पप्पू दानू, सुजीत टम्टा, दीवान दानू, बंलवत दानू, मोहित साह, कांता दानू, खष्टी दानू, नीतिन टम्टा, गजेंद्र बिष्ट रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...