प्रयागराज, जनवरी 19 -- शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी के नेतृत्व में सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट के पुनर्विकास के दौरान हुई तोड़फोड़, धार्मिक धरोहरों के नुकसान को लेकर नारेबाजी की। साथ ही मौनी अमावस्या के अवसर पर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को संगम स्नान के लिए पालकी से जाने से रोकने और कथित दुर्व्यवहार की भी कड़ी निंदा की। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने 'हे राम, त्राहिमाम, रक्षमाम् यूपी' लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन में यूपीसीसी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय, कोऑर्डिनेटर हरिकेश त्रिपाठी, मुकुंद तिवारी, हसीब अहमद, परवेज सिद्दीकी, राम मनोर...