गिरडीह, जून 7 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। लंबे अर्से से हीरोडीह को प्रखंड बनाने के मुद्दा को लेकर फिर जनता अपनी आवाज बुलंद करने में जुट गए हैं। हीरोडीह को प्रखंड का दर्जा दिलाने के लए वृहत आंदोलन करने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बाबत आजसू नेता दिनेश कुमार राणा, जमखोखरो पंचायत मुखिया जितेन्द्र शर्मा, खटोरी के नवीन मुर्मू, सुशील कुमार, समाजसेवी रामनारायण रविदास, रतन रविदास, सुमन कुमार, पंकज रविदास, पूजा कुमारी सहित दर्जनाधिक लोगों ने एक बार फिर सरकार से हीरोडीह को प्रखंड बनाने की मांग की है। इनलोगों का कहना है कि जमुआ प्रखंड अंतर्गत 16 किलोमीटर दूर पर हीरोडीह अवस्थित है। साथ ही देवरी और जमुआ के सीमा पर हीरोडीह है। देवरी प्रखंड मुख्यालय की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है। ऐसे में देवरी के छह पंचायत को हीरोडीह थाना में शामिल कर हीरोडीह को प्रखंड बनाने की...