नई दिल्ली, जुलाई 25 -- स्टैंड अप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी हमेशा ही किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं। इन दिनों मुनव्वर अपनी पहली वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फरहान पी द्वारा निर्देशित यह क्राइम थ्रिलर सीरीज 20 जून को अमेजन एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुई थी। फर्स्ट कॉपी सीरीज में मुनव्वर के साथ क्रिस्टल डिसूजा लीड रोल में हैं। ऐसे में गुरुवार, 24 जुलाई को मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फर्स्ट कॉपी की सफलता की खुशी में एक सक्सेस पार्टी रखी। इस पार्टी में मुनव्वर के साथ उनकी पत्नी महजबीन कोटवाला भी शामिल हुईं। मेहजबीन ने लुक से पार्टी में चार चांद लगा दिया।सक्सेस पार्टी में छाया मुनव्वर का ऑल-ब्लैक लुक मुनव्वर फारूकी की वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी की सक्सेस पार्टी के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीड...