गोरखपुर, अप्रैल 18 -- गोरखपुर। सीआरसी में विश्व हीमोफीलिया के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन सीआरसी के फिजियोथैरेपी विभाग के प्रवक्ता डॉ. विजय गुप्ता और जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी राकेश कुमार मिश्रा ने हीमोफोलिया के बारे में फैली भ्रांतियों के बारे में बताया। कहा कि हीमोफीलिया एक रक्त विकार संबंधी रोग है। जिसमें शरीर में कहीं भी कट जाने से खून का बहाव जल्दी नहीं रुकता है। नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने कहा कि हीमोफीलिया के मरीजों को मनोवैज्ञानिक सहयोग की आवश्यकता होती है। सीआरसी के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि हीमोफीलिया के मरीजों के लिए रक्त का बहुत महत्व है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं से रक्तदान का आह्वान भी किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक मंजेश कुमार और धन...