नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- प्राइम वीडियो के टॉक शो टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फैंस का अब ये इंतजार खत्म होने वाला है। शो कल यानी 25 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रासिरत होगा। शो के पहले गेस्ट होंगे बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और सलमान खान। शो के पहले एपिसोड का एक टीजर रिलीज किया गया है। टीजर में सलमान खान, काजोल, ट्विंकल खन्ना और आमिर खान के बीच मजेदार बातचीत होती नजर आ रही है।आमिर के साथ ट्विंकल खन्ना की मस्ती टीजर में नजर आया कि सलमान खान और आमिर खान साथ में शो में एंट्री लेंगे। इसके बाद ट्विंकल खन्ना आमिर खान से कहेंगे कि 60 की उम्र नें भी उनके जीवन में रोमांस हैं। इसके बाद ट्विंकल कहेंगी कि आमिर ने कहा कि सलमान खान सेट पर लेट आते थे। इसपर आमिर ने कहा कि वो फैक्ट बोल रहे थे। काजोल कहती हैं कि उनके और...