नई दिल्ली, मई 8 -- बॉलीवुड फिल्म मेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने व्लॉग को लेकर चर्चा में बनी हैं। फराह के व्लॉग का मेन हीरो कोई और नहीं बल्कि उनका कुक दिलीप है। दिलीप को फराह के हर व्लॉग में मेहमानों के साथ हंसी-मजाक करते देखा जाता है। इस बार फराह के व्लॉग में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छबड़ा नजर आ रहे हैं। ऐसे में मुकेश ने फराह के कुक दिलीप के साथ ऐसी हरकत की जिसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई। यही नहीं, रेडिट पर भी कमेंट सेक्शन में लोगों ने मुकेश पर अपना गुस्सा निकाला।मुकेश ने दिया फराह के कुक को धक्का फराह खान का एक नया व्लॉग आया है। इस बार उनके व्लॉग में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा नजर आ रहे हैं। दरअसल, फराह, दिलीप को मुकेश के ऑफिस पर ले जाती हैं। हमेशा की तरह ही फराह अपने कुक दिलीप के साथ मस्ती क...