अल्मोड़ा, जून 24 -- हिमालय के विकास के लिए संस्थान के पास नई चुनौतियां और संभावनाएं हैं। इसके विकास और उन्नति के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की जरूरत है। यह बात मंगलवार को जीबी पंत संस्थान में हुई बैठक में वैज्ञानिकों ने कही। मंगलवार को जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान में मंगलवार को वैज्ञानिक सलाहकार समिति (एसएसी) की 33 वीं समीक्षा बैठक हुई। इसमें साल भर में संस्थान की ओर से किए गए शोध व विकास गतिविधियों की समीक्षा की गई। संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल ने हिमालयी क्षेत्रों में किये जा रहे विभिन्न शोध व विकास सम्बंधित कार्यों, उद्देश्यों, उपलब्धियों आदि के बारे में बताया। कुमाऊं विवि के कुलपति व वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. डीएस रावत ने हिमालयी क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। कहा कि हिमालय एक बहुत बड़ा क्...