प्रयागराज, जुलाई 21 -- झूंसी। ब्रह्मसमाज सेवा समिति की ओर से सोमवार को झूंसी स्थित टीकरमाफी आश्रम में महंत स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में 'वर्तमान ब्राह्मणों की दशा और दिशा तथा एकता के उपाय विषय पर संगोष्ठी हुई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी ने कहा कि शेरों का संघ नहीं होता, ब्राह्मण पूरे हिन्दू समाज के कल्याण के लिए कार्य करता है। संस्थाध्यक्ष डॉ. बिजेन्द्र तिवारी विजयानन्द ने कहा कि हमें स्वयं को मजबूत करना होगा तभी समाज मजबूत होगा और सरकारों में हमारी सुनी जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ संचालक रमेश त्रिपाठी ने किया। इस दौरान अभय नारायण तिवारी, कृष्ण मोहन तिवारी, गंगा प्रसाद त्रिपाठी, प्रमोद त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...