फतेहपुर, नवम्बर 20 -- फतेहपुर। जिला अस्पताल में मरीजों को दी जा रही गुणवत्ता विहीन भोजन का मामला आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की सुर्खियां बना तो जिम्मेदारों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई। गुरुवार दोपहर सीएमएस ने मौके पर पहुंच मरीजों को भोजन वितरण कराया। कई दिनों बाद मरीजों को गाढ़ी दाल, मौसमी सब्जी और ताजी रोटियां नसीब हुईं तो उन्होंने हिन्दुस्तान के प्रयास की सराहना करते हुए धन्यवाद कहा। बता दें कि मंगलवार के अंक में हिन्दुस्तान अखबार ने हल्दी से पीली कर परोसी जा रही मरीजों को पानी वाली दाल शीषर्क से खबर प्रकाशित की थी। खबर का शासन स्तर पर संज्ञान लिया गया। सीएमएस से जवाब मांगा गया। उन्होंने जांच के लिये दो डाक्टरों की कमेटी गठित कर दी। प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर फार्मासिस्ट, मैटर्न और दो कुक का वेतन रोक दिया। इसके बाद से सीएमएस लगाता...