लखनऊ, जुलाई 25 -- शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं: बोरा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की लखनऊ, प्रमुख संवाददाता हिन्दुस्तान फोन इन में आई शिकायतों के संबंध में लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने अपने कार्यालय में बैठक की। जनता की समस्याओं के निस्तारण में हो रही देरी पर उन्होंने सख्त रुख अपनाया। पुरनिया स्थित अपने कार्यालय में नगर निगम, सुएज, जलकल और स्वच्छता अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान, डॉ. बोरा ने सीवर सफाई, पेयजल आपूर्ति और अतिक्रमण जैसी शिकायतों के समाधान में देरी पर सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक डॉ. बोरा ने बताया कि उन्हें विभिन्न वार्डों से लगातार जलभराव और सीवर चोक जैसी शिकायतें मिल रही हैं। ये सभी शिकायतें फोन पर अलग अलग इलाकों ने उनसे की ...