हल्द्वानी, सितम्बर 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता। त्योहारों के मौके पर हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स योजना में पाठकों का विश्वास बढ़ रहा है। इस योजना में हिस्सा लेकर पाठक एक लाख रुपये तक के इनाम जीत सकते हैं। हिन्दुस्तान अखबार की यह पहल पाठकों का अखबार के प्रति रिश्ते को मजबूत बना रही है। यह बात हिन्दुस्तान फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएसआर बिल्डर्स एंड कंस्ट्रक्शन के एमडी प्रकाश सिंह रौतेला ने कही। गुरुवार को नैनीताल रोड स्थित 'हिन्दुस्तान कार्यालय में फेस्टिवल ऑफ गिफ्ट्स योजना के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को लकी ड्रॉ के माध्यम से विजेता प्रतिभागियों ने गिफ्ट वाउचर जीते। विजेताओं में दिव्या नेगी, पवन कुमार पांडे, मुकेश कुमार गोयल, भगवती दर्मवाल, इंदर शाह, केसी जोशी, आदित्य दर्मवाल,...