बिहारशरीफ, जून 30 -- हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2025 'हिन्दुस्तान ने प्रतिभाओं को दिया सम्मान, तो उनके सपनों को मिली ऊंची उड़ान जिले के 428 मेधावी छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर डीएम ने किया सम्मानित सुबह 9 बजे से शुरू हुआ हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान समारोह हिन्दुस्तान सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए हिन्दुस्तान परिवार को दी बधाई शहर के ममता इंटनेशनल सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह में उमड़ी छात्रों व अभिभावकों की भीड़ 'नालंदा ज्ञान की धरती, एक बार फिर विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर ज्ञान और विज्ञान के साथ ही धर्म और संस्कृति का बेमिसाल संगम है यहां फोटो : प्रतिभा 01 : बिहारशरीफ ममता इंटरनेशनल में सोमवार को दीप जलाकर 'हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान 2025 का आगाज करते डीएम कुंदन कुमार, डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडकर, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश...