हल्द्वानी, मई 15 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। यदि आप अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखने के साथ साइकिलिंग और रनिंग का भी शौक रखते हैं तो तैयार हो जाइये। आपका अपना प्रिय अखबार 'हिन्दुस्तान फिट इंडिया मूवमेंट के तहत डबलोथन का आयोजन करने जा रहा है। 18 मई रविवार को यह आयोजन होगा। सुबह 5 बजे एमबीपीजी कॉलेज के मुख्य गेट के पास (नैनीताल रोड) से मैराथन और साइकिल रेस शुरू होगी। दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर आप भी इस प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन कराकर शामिल हो सकते हैं। निशुल्क टीशर्ट मिलेगी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले पहले एक हजार प्रतिभागियों को निशुल्क टीशर्ट प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को 'हिन्दुस्तान की ओर से प्रमाण पत्र और रिफ्रेशमेंट भी दिया जाएगा। विजेताओं को मेडल, प्रमाण पत्र और आकर्षक उपहार भ...