अलीगढ़, जुलाई 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। 'हिन्दुस्तान ओलंपियाड 2024 के लकी ड्रा की विजेता छात्रा राधिका को गुरुवार को उपहार में कार दी गई। राधिका संविलियन विद्यालय मीतई हाथरस की छात्रा है। उनके इनाम की घोषणा अलीगढ़ में आयोजित ओलंपियाड समारोह में राजा महेंद्र प्रताप विवि के कुलपति प्रो. एनबी सिंह द्वारा की गई थी। संविलियन विद्यालय मीतई हाथरस की छात्रा राधिका को गुरुवार को आगरा में आयोजित समारोह में माता पिता की मौजूदगी में कार और चाभी सौंपी गई। राधिका ने हिन्दुस्तान ओलंपियाड के लकी ड्रा में कार जीतकर स्कूल, परिवार और शहर को गौरवान्वित कर दिया। कार की चाभी हाथ में थामे माता पिता की आंखें नम नजर आई। आंखों से आंसू की बूंदें टपकने लगी। पूछने पर बताया कि कार तो उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था। पर बेटी राधिका ने असंभव को संभव कर दिखाया। ब...