अयोध्या, जून 27 -- अयोध्या, संवाददाता। आपका अपना हिन्दी दैनिक लोकप्रिय समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईएसई और आईसीएसई बोर्ड से संचालित वर्ष 2025 की परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान करने जा रहा है। इस सम्मान समारोह में जनपद अयोध्या के प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। समारोह में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को कोई पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा, यह पूरी तरह से निशुल्क कार्यक्रम है। इस दौरान 'हिन्दुस्तान की ओर से 250 से अधिक मेधावी सम्मानित किये जाएंगे। 'हिन्दुस्तान प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान करता है। 27 जून को रायबरेली-अयोध्या राजमार्ग पर स्थित निकट रेलवे क्रासिंग के पास सनबीम स्कूल में अपराह्न एक बजे से वर्ष 2025 की बोर...