दिल्ली, मई 22 -- Doctor Death News:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े सीरियल किलर 'डॉक्टर डेथ' के नाम से कुख्यात आर्युवेदिक डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने फरारी के दौरान अलग-अलग स्थानों पर छिपने के लिए ठिकाने बनाए थे। दिल्ली पुलिस जब राजस्थान के दौसा स्थित आश्रम पहुंची तो वह श्रद्धालुओं को प्रवचन दे रहा था कि जीव हिंसा महापाप है और इसका कोई प्रायश्चित नहीं है। पुजारी का वेश धारण करने वाले 'डॉक्टर डेथ' की पुष्टि के लिए पुलिस टीम के सदस्य श्रद्धालु बनकर उसके करीब पहुंचे। आश्रम में कुछ दिन बिताए। हत्या के सात मामलों में उम्रकैद और एक मामले में फांसी की सजा होने के बाद देवेंद्र शर्मा ने हर हाल में भागना चाहता था। अगस्त 2023 में पैरोल मिलने के बाद वह फरार हो गया था। पुलिस से बचने के लिए दिल्ली, जयपुर, अलीगढ़,आगरा और प्रयागराज में ठिकाने बदल...